खेल डेस्क। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन एक बार फिर बल्ले का कमाल दिखाते नजर आएंगे .सचिन के नाम 100 शतकों का बेहतरीन रिकॉर्ड हैं।
यदि आप सोच रहे है कि सचिन क्रिकेट के मैदान में अपना जलवा दिखाएगे तो यह गलत है .
यदि आप सोच रहे है कि सचिन क्रिकेट के मैदान में अपना जलवा दिखाएगे तो यह गलत है .
सचिन गेम में चौको-छक्को की बारिश करते नजर आएंगे, यह गेम सचिन पर आधारित हैं जिसका ट्रेलर लॉन्च हो गया हैं और 16 नवम्बर को यह गेम मार्केट में आ जायेगा।
सचिन ने खुद ट्वीट करते हुए कहा की, " इस गेम को लेकर में काफी ज्यादा एक्ससाइटेड हूँ क्योकि 24 साल तक मैदान में क्रिकेट खेलने के बाद अब फिर से पुराने लम्हे जीने का समय आ गया हैं मैच जल्द ही शुरू होगा "इस गेम का नाम ‘सचिन सागा क्रिकेट चैंपियनशिप’ रखा गया हैं. इस गेम को लेकर सभी फैंस में जमकर उत्साह देखने को मिल रहा हैं .