Wednesday, 6 December 2017

Redmi 5A full details




 

XIAOMI REDMI 5A SPECIFICATIONS


General
Launch DateDecember 7, 2017 (Expected)
BrandXiaomi
ModelRedmi 5A
Operating SystemAndroid v7.1.2 (Nougat)
Custom UI
MIUI 9
SIM Slot(s)
Dual SIM, GSM+GSM
SIM SizeSIM1: Nano
SIM2: Nano
Network4G: Available (supports Indian bands)
3G: Available, 2G: Available
Fingerprint Sensor
no No
Quick Charging
no No
Design
Height140.4 mm Compare Size 
Width70.1 mm
Thickness8.3 mm

Very Good 
Weight137 grams

Good 
ColoursGold, Rose Gold, Dark Grey
Display


Average 
Screen Size
5.0 inches (12.7 cm)
Screen Resolution
HD (720 x 1280 pixels)
Pixel Density
294 ppi

Very Good 
Display Type
IPS LCD
Touch Screenyes Capacitive Touchscreen, Multi-touch
Screen to Body Ratio
69.86 %
Performance


Good 
ChipsetQualcomm Snapdragon 425 MSM8917
Processor
Quad core, 1.4 GHz, Cortex A53

Below Average 
Architecture
64 bit
Graphics
Adreno 308
RAM
2 GB

Very Good 
Storage


Best in Class 
Internal Memory
16 GB

Very Good 
Expandable Memory
yes Up to 128 GB
USB OTG Support
yes
Camera


Good 
MAIN CAMERA
Resolution13 MP Primary Camera

Very Good 
Autofocusyes Phase Detection autofocus
ApertureF2.2
Optical Image Stabilisationno No
Flashyes LED Flash
Image Resolution4128 x 3096 Pixels
SettingsExposure compensation, ISO control
Shooting ModesContinuos Shooting, High Dynamic Range mode (HDR), Burst mode
Camera FeaturesDigital Zoom, Auto Flash, Face detection, Touch to focus
Video Recording1920x1080 @ 30 fps
FRONT CAMERA
Resolution5 MP Front Camera

Good 
ApertureF2.0
Battery


Very Good 
Capacity
3000 mAh
TypeLi-ion
User Replaceable
no No
Network & Connectivity
SIM SizeSIM1: Nano, SIM2: Nano
Network Support
4G (supports Indian bands), 3G, 2G
VoLTE
yes
SIM 1
4G Bands:
TD-LTE 2600(band 38) / 2300(band 40) / 2500(band 41) / 1900(band 39)
FD-LTE 2100(band 1) / 1800(band 3) / 2600(band 7) / 900(band 8) / 850(band 5)
3G Bands:
UMTS 1900 / 2100 / 850 / 900 MHz
2G Bands:
GSM 1800 / 1900 / 850 / 900 MHz 
GPRS:
Available
EDGE:
Available
SIM 2
2G Bands:
GSM 1800 / 1900 / 850 / 900 MHz 
Wi-Fiyes Wi-Fi 802.11, b/g/n
Wi-Fi Features
Wi-Fi Direct, Mobile Hotspot
Bluetooth
yes v4.1
GPS
yes with A-GPS, Glonass
NFC
no No
USB Connectivity
microUSB 2.0
Multimedia
Loudspeakeryes
Audio Jack3.5 mm
Special Features
Fingerprint Sensor
no No
Other Sensors
Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope

Thursday, 12 October 2017

क्रिकेट के भगवान एक बार फिर दिखाने आ रहे है बल्ले का कमाल

खेल डेस्क। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन एक बार फिर बल्ले का कमाल दिखाते नजर आएंगे .सचिन के नाम 100 शतकों का बेहतरीन रिकॉर्ड हैं।
यदि आप सोच रहे है कि सचिन क्रिकेट के मैदान में अपना जलवा दिखाएगे तो यह गलत है .
सचिन गेम में चौको-छक्को की बारिश करते नजर आएंगे, यह गेम सचिन पर आधारित हैं जिसका ट्रेलर लॉन्च हो गया हैं और 16 नवम्बर को यह गेम मार्केट में आ जायेगा।
सचिन ने खुद ट्वीट करते हुए कहा की, " इस गेम को लेकर में काफी ज्यादा एक्ससाइटेड हूँ क्योकि 24 साल तक मैदान में क्रिकेट खेलने के बाद अब फिर से पुराने लम्हे जीने का समय आ गया हैं मैच जल्द ही शुरू होगा "इस गेम का नाम ‘सचिन सागा क्रिकेट चैंपियनशिप’ रखा गया हैं.  इस गेम को लेकर सभी फैंस में जमकर उत्साह देखने को मिल रहा हैं .

Wednesday, 11 October 2017

3 जीबी रैम और 13 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च हो रहा है ये 4G स्मार्टफोन बेहद कम कीमत में

3 जीबी रैम और 13 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च हो रहा है ये 4G स्मार्टफोन बेहद कम कीमत में
दोस्तों आप सब को पता ही होंगे की बाजार में हर रोज अच्छे से अच्छे फीचर्स के साथ स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं। आजकल कम्पनियाँ कम कीमत में अच्छे से अच्छे फीचर्स के साथ फोन लॉन्च कर रही हैं। जिससे मोबाइल बाजार में धूम मची हैं। ठीक उसी प्रकार स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix कम कीमत में 4 जीबी रैम के साथ एक शानदार फोन लॉन्च करने जा रही है। इस फोन में 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरा के साथ सेल्फी लेने के लिए 8 मेगापिक्सल का शानदार फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Google image
इस फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज का ओक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 5.7 इंच की स्क्रीन दी गयी है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। इस फोन में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी रोम दिया गया है। इस फोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा के साथ सेल्फी लेने के 8 मेगापिक्सल का शानदार फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में 4300 एमएएच की बैटरी दी गयी है। इस फोन की कीमत 8999 रुपये है।

सेट टॉप बॉक्स नहीं, अब जियो फोन से ऐसे चलाएं टीवी

सेट टॉप बॉक्स नहीं, अब जियो फोन से ऐसे चलाएं टीवी
रिलायंस जियो ने टेलीकॉम की दुनिया में तो धमाल मचा ही रखा है, लेकिन अब ये केबल और डीटीएच को भी टक्कर देने के लिए तैयार है. हाल ही मार्केट में लॉन्च हुए जियो फोन से आप फ्री कॉलिंग और डेटा का तो फायदा उठा सकते हैं साथ ही इसमें एक अनोखा फीचर है, जिससे आप टीवी भी देख सकते हैं. अब जब लोगों को प्रीबुकिंग के बाद फोन मिलना शुरू हो गए हैं, तो आप ये जरूर जानना चाहेंगे कि इस फोन से टीवी कैसे चलेगा. आइए हम आपको बताते हैं कि ये कैसे मुमकिन है. जियो फोन से आप CRT और LCD/LED टीवी चला सकते हैं. साथ ही सामान्य चैनल देखने के साथ-साथ HD चैनल का भी तुत्फ उठा सकते हैं.

Google Image

CRT टीवी के लिए

  • CRT टीवी चलाने के लिए आपको जियो का एडॉप्टर चाहिए होगा
  • इस एडॉप्टर में एक USB पोर्ट, चार्जिंग पोर्ट और एक RCA केबल का पोर्ट है
  • USB केबल को मोबाइल से एडॉप्टर में कनेक्ट करिए
  • इसी एडॉप्टर में RCA केबल को टीवी से कनेक्ट करिए. RCA केबल में दोनों तरफ
  • लाल, पीले और सफेद रंग के प्वाइंट होते हैं. हालांकि इस केबल में एक तरफ
  • रंग वाले और दूसरी तरफ एक सिंपल प्वाइंट होगा
  • इसके बाद एडॉप्टर को चार्जिंग से कनेक्ट कर दीजिए
  • सब चीजें कनेक्ट करने के बाद मोबाइल से जब जियो टीवी एप पर क्लिक करेंगे, तब टीवी में चैनल प्ले हो जाएंगे

Wednesday, 4 October 2017

आमिर खान के सामने विराट ने खोला अनुष्का से जुड़ा ये बड़ा राज

आमिर खान के सामने विराट ने खोला अनुष्का से जुड़ा ये बड़ा राज
आमिर खान के सामने विराट ने खोला अनुष्का से जुड़ा ये बड़ा राज

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के रिलेशनशिप से जुड़ा एक दिलचस्प राज सामने आया है. हाल ही में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एक चैट शो की शूटिंग के लिए दिल्ली पहुंचे थे. ये चैट शो बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार के प्रमोशन के लिए था. इस दौरान कप्तान कोहली और आमिर खान के बीच खूब सारी बातें हुईं. बातों ही बातों में अनुष्का को लेकर विराट की फीलिंग्स भी सामने आईं.चैट शो के दौरान आमिर ने विराट से कहा कि वो अपनी गर्लफ्रेंड की कोई एक अच्छी बात और कोई एक बुरी बात बताएं. इस पर कोहली ने कहा कि उनकी गर्लफ्रेंड की सबसे अच्छी बात ये है कि वो बहुत ही ईमानदार और केयरिंग हैं. ये तो हुई खूबी. जब खामी बताने की बात आई, तब भी विराट पीछे नहीं रहे. उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड का तय समय से लेट आना पसंद नहीं है. विराट की मानें, तो उनकी गर्लफ्रेंड हमेशा 5-7 मिनट देर से आती हैं.

अब तारीफ तक तो ठीक था, लेकिन खराब आदत के बारे में जो डिटेल विराट ने दी है, उससे जरूर उनके लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है. हो सकता है उन्हें अनुष्का की डांट खानी पड़े. हालांकि ऐसे मौके कम ही आते हैं, जब अनुष्का शर्मा विराट कोहली के बारे में खुलकर कोई बात करती नजर आई हों, लेकिन विराट उनके ठीक उलट हैं. वो अनुष्का के साथ तस्वीरें भी अपलोड करते हैं और उनके बारे में अपनी फीलिंग्स शेयर करने से भी पीछे नहीं हटते. कल शाम दिल्ली में चैट शो की शूटिंग के दौरान जब वो आमिर से मिले, तब भी उनसे जुड़े सवालों पर बिना हिचके दिल खोलकर बातें की.

बता दें कि इन दिनों मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार के प्रमोशन में बिजी हैं. उनका प्रमोशन स्टाइल बॉलीवुड में सबसे अलग होता है. अब इस सिलसिले में उन्होंने ऐसा कुछ किया , जो फैंस के लिए ट्रीट साबित होगी. दरअसल, फिल्म के प्रचार के लिए वह टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के साथ एक चैट शो में नजर आने वाले हैं. इसी की शूटिंग के सिलसिले में दोनों की मुलाकात हुई थी.

यह पहली बार होगा जब बॉलीवुड और क्रिकेट के सुपरस्टार आमिर और कोहली एकसाथ मंच साझा करेंगे.यह शो दिवाली के मौके पर प्रसारित होगा.

रोहित शर्मा ने लगाया कुलदीप और चहल की पाँचवे वनडे के बाद क्लास, कुछ ऐसा बोल गये चहल की नहीं रुकी कुलदीप और रोहित की 5 मिनट तक हँसी

रोहित शर्मा ने लगाया कुलदीप और चहल की पाँचवे वनडे के बाद क्लास, कुछ ऐसा बोल गये चहल की नहीं रुकी कुलदीप और रोहित की 5 मिनट तक हँसी

ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे को भारतीय टीम ने कभी न भूलने वाला बना दिया है. टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 4-1 से धोया. टीम के शानदार प्रदर्शन में सभी खिलाड़ियों का योगदान रहा. चाहें वह सलामी बल्लेबाज हों या मध्यक्रम के बल्लेबाज. गेंदबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया.
तेज गेंदबाजों ने शुरुआती विकेट निकाले तो बाकी का काम युवा स्पिनरों की जोड़ी यजुवेन्द्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी ने कर दिया. दोनों ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया.
स्पिन जोड़ी इन दिनों में चर्चा में बनी हुई है. इसी बीच एक इन दोनों का काफी वायरल हो रहा है. इस विडियो को बीसीसीआई ने अपने ऑफिसियल अकाउंट से साझा किया.
यह इंटरव्यू भारतीय टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने लिया. जिसमे रोहित ने इन दोनों से कई सवाल किये, जिसका इन दोनों ने जवाब दिया. इस मजाकिया इंटरव्यू में यजुवेन्द्र की बातों में अन्य दोनों खिलाड़ी हसहँसते-हँसते लोट पोट हो गये.
लड़कियों के सामने शरमा जाते हैं यजुवेन्द्र –


रोहित शर्मा ने कहा, “यजुवेन्द्र आप इतना फेमस हो गये है, तो आप अपनी ये फैन फॉलोइंग कैसे संभालते हैं. ख़ास कर ये लड़कियों की फैन फॉलोइंग.”

इस पर चहल ने शरमाते हुए कहा, कि “मै शर्मीला हूँ.”

उन्होंने कहा कि जब लड़की मेरे सामने आती है तो मेरी आवाज नही निकलती. हालाँकि, उन्होंने बताया कि उनकी फेवरेट अभिनेत्री कटरीना कैफ हैं.



बाहर घूमना फिरना पसंद-
याजुर्वेन्द्र चहल ने बताया कि उन्हें बाहर जाना पसंद है. बाहर खाना पसंद है. भले ही पार्टी हो या न हो लेकिन मुझे लगता है कि मै बाहर जाऊं और तेज आवाज में गाना सुनु और खाना खाऊं.

रेसलर दर्रोक के फैन हैं चहल-

यह ऐसा प्रश्न था जिसमे खुद रोहित शर्मा कंफ्यूज हो गये कि आखिर चाहल बोल क्या रहे हैं फिर जब पता चला तो सभी हसने लगे.

दरअसल रोहित शर्मा ने प्रश्न किया कि ऐसा कौन है जिसका आप कांटेक्ट नंबर अपने मोबाइल पर रखना चाहते हैं. इस प्रश्न का जवाब देते हुए यजुवेन्द्र चहल ने कहा दर्रोक (द रॉक) का नम्बर रखना चाहूँगा, जिसके रोहित आप भी बड़े फैन हैं.

इस बात को रोहित समझ नही पाए कि आखिर चहल क्या कह रहे हैं, लेकिन कुलदीप समझ गये और जोर जोर से हँसने लगे. बाद में रोहित को पता चला कि वो wwe रेसलर द रॉक यानी ड्वेन जॉनसन की बात कर रहे हैं. इस पर रोहित हँसने लगे.